राष्ट्रीय

आसाराम मामलाः गवाह के कत्ल की सीबीआई जांच शुरू

akhil-gupta_650_102415021058स्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: सीबीआई ने आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले के एक मुख्य गवाह के कत्ल की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम ने मुज़फ्फरनगर पुलिस से सभी संबंधित दस्तावेज भी हासिल कर लिए हैं.

के न्यू मंडी पुलिस थाना प्रभारी एके सिंह के अनुसार अखिल गुप्ता की हत्या के मामले से संबंधित सभी दस्तावेज शुक्रवार को सीबीआई टीम को सौंप दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 जुलाई को यह सिफारिश की थी कि आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले के गवाह अखिल गुप्ता की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए

गौरतलब है कि 35 वर्षीय अखिल को इसी साल 11 जनवरी को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी. इसके बाद उसे एक निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था.

मृतक अखिल 74 वर्षीय आसाराम का रसोइया और निजी सहायक था. आसाराम 16 वर्षीय एक स्कूली छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में अगस्त 2013 से जेल में बंद है.

Related Articles

Back to top button