स्पोर्ट्स

आस्ट्रेलिया की टीम के साथ आईपीएल से नहीं जुडऩा चाहिए, आईपीएल में रिकी पॉन्टिंग पर बोले शेन वॉर्न

मुंबई : महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने आईपीएल में रिकी पॉन्टिंग के जुडऩे पर कहा कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। वॉर्न ने कहा कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को हितों के टकराव के आधार पर आईपीएल में जुडऩे की अनुमति नहीं है। इसी आधार पर पॉन्टिंग को भी आईपीएल से नहीं जुडऩा चाहिए। पॉन्टिंग को वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके शेन वॉर्न ने कहा टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को आईपीएल में जुडऩे का मौका नहीं दिया जाता है। इसके पीछे हितों के टकराव का हवाला दिया जाता है। इसी नियम के तहत पॉन्टिंग को भी आईपीएल में नहीं जुडऩा चाहिए, लेकिन उन्हें इजाजत मिल गई है। पॉन्टिंग आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से जुड़े हैं। 2015 में टीम इंडिया के साथ जुड़े रहने के कारण रवि शास्त्री को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल से हटा दिया गया था। हितों के टकराव का हवाला देते हुए उन्हें पद से हटाया गया था। शास्त्री 2008 से ही आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल का हिस्सा थे। वॉर्न का कहना है कि पॉन्टिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड का तर्क है कि वह टीम इंडिया के खिलाडिय़ों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएंगे। वॉर्न ने इसे तर्कहीन करार देते हुए कहा कि आईपीएल अलग फॉर्मेट है। इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी ही अलग-अलग टीमों में हैं।

Related Articles

Back to top button