आस्ट्रेलिया की मैक्वायर यूनिवर्सिटी में सीएमएस छात्रा का स्कॉलरशिप के साथ चयन
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा सैजासी सिंह को आस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित मैक्वायर यूनिवर्सिटी द्वारा स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु चयनित किया गया है। सैजासी को अपनी शिक्षा अवधि के प्रथम वर्ष में 3000 आस्ट्रेलियन डालर की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी तथा शेष अवधि हेतु प्रथम सेमेस्टर की प्रगति के आधार पर वाइस चांसलर स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी, जिससे इस छात्रा की शेष शिक्षा निःशुल्क पूरी होगी अर्थात प्रथम सेमेस्टर के उपरान्त सैजासी को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है जिसके शान्तिपूर्ण वातावरण में उन्हें ज्ञान एवं प्रतिभा को विकसित करने का भरपूर अवसर मिला। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि अभी तक सी.एम.एस. के 58 छात्रों को अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, आस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के टॉप विश्वविद्यालयों में दाखिले हेतु आमन्त्रण प्राप्त हुए है, जिनमें से ज्यादातर छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा भी प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश में सी.एम.एस. ही एकमात्र सैट सेन्टर है, जिसके माध्यम से प्रदेश भर के छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं एवं छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।