आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने लोगों से किया आग्रह- अधिक समूहों में ना हो इकट्टा
सिड़नी: कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया भी अलर्ट हो गया है। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि 500 से अधिक समूहों में इकट्ठा न हो। यह आग्रह वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों की चेतावनी के बाद किया गया है। वहां पर चेतावनी दी गई की गई थी लाखों निवासियों को एक दूसरे के संपर्क में आने पर कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अब तक 156 केस सामने आ चुके हैं। जबकि तीन लोगों की फ्लू से मौत हो गई थी। अधिकारियों का कहना है कि यह वायरस तेजी से फैल रहा है।
इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मॉरिसन ने सोमवार को अपनी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि वहां पर 500 से अधिक समूहों इकट्ठा ना हो। इसके साथ ही कहा गया है कि इसमें स्कूल, एयरपोर्ट और सार्वजनिक परिवहन शामिल नहीं है। सिड़नी में रिपोटर्स से मुखातिब होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को जरुरतों को ध्यान में रखते हुए लोगों की विदेश यात्रा पर भीपुनर्विचार किया जा रहा है। बता दें कि चीन के वुहान से फैले इस वायरस से वैश्विक स्तर पर अभी तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।