आस्ट्रेलिया से तुरंत भारत यूरेनियम आयात शुरू कर सकता है : जूली
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मेलबर्न :आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा है कि भारत आस्ट्रेलिया से तुरंत यूरेनियम आयात शुरू कर सकता है । कुछ ही दिन पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने एेतिहासिक द्विपक्षीय परमाणु करार के लिए जरूरी प्रक्रिया के पूरा होने की घोषणा की थी। आस्ट्रेलिया भारत परमाणु सहयोग समझौता आस्ट्रेलियाई कंपनियों को भारत को यूरेनियम का वाणिज्यिक निर्यात शुरू करने की अनुमति देता है और साथ ही दोनों देशों के बीच ‘‘उर्जा के क्षेत्र में नए कारोबार ’’ का ढांचा उपलब्ध कराता है । बिशप के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ आस्ट्रेलियाई यूरेनियम की आपूर्ति भारत को अपनी तेजी से बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने तथा लोगों के कल्याण में सुधार करने में मदद करेगा । प्रशासनिक व्यवस्था पर समझौता हो गया है और यूरेेनियम निर्यात तुरंत शुरू किया जा सकता है ।’’ दो सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके आस्ट्रेलियाई समकक्ष मैलकम टर्नबुल ने द्विपक्षीय परमाणु सुरक्षा समझौते के लिए जरूरी प्रक्रिया के पूरा होने का एेलान किया था ।तुर्की के अंतालया में 15 नवंबर को जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के बीच हुई एक बैठक के बाद यह घोषणा की गई । आस्ट्रेलिया के पास विश्व के 40 फीसदी यूरेनियम का भंडार है और वह वार्षिक रूप से सात हजार टन यूरेनियम का निर्यात करता है । अमरीका और फ्रांस के बीच इसी प्रकार के समझौते होने के बाद आस्ट्रेलिया के साथ यह करार परमाणु अप्रसार संधि की पुष्टि नहीं किए जाने के बावजूद अपने परमाणु कार्यक्रम की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम और तय करने के बराबर है ।