अन्तर्राष्ट्रीय
आेबामा ने जंगलों में लगी आग को बड़ी आपदा घोषित किया
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मिडलटाउन: अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग को प्रमुख आपदा घोषित कर दिया । इस आपदा में 1,200 घर जल गए और कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई । सैन फ्रांसिस्को से 145 किलोमीटर उत्तर में लगी इस आग के लिए यह घोषणा कल की गई । घोषणा के तहत पूर्व स्थिति बहाली और सफाई के लिए धन जारी किया गया है । इसमें अस्थायी घरों की व्यवस्था तथा घरों के मरम्मत के लिए भी धन की मंजूरी शामिल हैं । लेक काउंटी शेरिफ के कार्यालय के अनुसार यह विनाशकारी आग 12 सितंबर को लगी थी और इसे कैलिफोर्निया की सबसे विनाशकारी घटनाओं में से एक माना जा रहा है। आग के चलते हजारों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब भी दो व्यक्ति लापता हैं । आग के कारण तीन लोगों की जान चली गई ।