आ गयी रेलवे की नयी समय सारिणी , 90 ट्रेनो की बढ़ी स्पीड
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/train-1-1.jpg)
नई दिल्ली. रेलवे की नयी नई समयसारिणी आज से लागू हो गयी है जिसमे कई ट्रेनों को सुपर फ़ास्ट बना दिया गया है और उनकी रफ़्तार भी बढ़ गयी है. नए समय सारिणी में दुरंतों ट्रेन सेवा में नए ठहरावों, ट्रेन आरक्षण, तत्काल योजना और धनवापसी के नियम की विस्तृत जानकारी होगी.
फेरबदल के साथ रेलवे ने अक्टूबर से 90 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट श्रेणी में कर दिया है. पहले से मौजूद कई ट्रेनों की रफ्तार को इस तरह से बढ़ाने के निर्देश के चलते इस तरह की ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों के यात्रा समय में 10 मिनट से लेकर 2 घंटा 35 मिनट तक की कमी आएगी.
नयी समय सारिणी में इस्तेमाल करने वालों के लिए कई सुविधाएं हैं जैसे किसी तालिका, रूट मैप, स्टेशनों की सूची, महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच की ट्रेनों, स्टेशन कोड की सूची, ट्रेन के नंबर की सूची और ट्रेन के नामों की सूची को कैसे पढऩा है.
नए टाइम टेबल में पहले से आरक्षण कराने का समय, इंटरनेट के माध्यम से आरक्षण, तत्काल योजना, रिफंड नियम, आपदा प्रबंधन, रेल यात्रा की रियायतें और खानपान से संबंधित सेवाओं के बारे में जानकारी शामिल है.