इंग्लिश में आएंगे 95% ज्यादा मार्क्स, बस सेक्शन A,B,C ऐसे करें सॉल्व
15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन होने वाला है. वहीं परीक्षा की तैयारी करने का हर छात्र का तरीका अलग होता है. बात अगर इंग्लिश की हो तो ये एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है. 10वीं कक्षा के इंग्लिश का पेपर 23 मार्च को होगा. अगर आप इंग्लिश में अच्छी स्कोर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. जिन्हें फॉलो कर आप इस सब्जेक्ट में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
बोर्ड की लेटेस्ट मार्किंग स्कीम के अनुसार किसी छात्र के प्रदर्शन का मूल्यांकन विषय में अंतिम परीक्षा के आधार पर किया जाता है. कुल मूल्यांकन में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 80 अंक और आंतरिक मूल्यांकन (आईए) के लिए 20 अंक शामिल किए गए हैं.
फॉलो करें ये टिप्स
– पेपर को सीरियल ऑर्डरमें ही अटेम्प्ट करें.
– जब भी आप इंग्लिश की परीक्षा में जवाब लिखें तो वर्ड लिमिट का खास ध्यान रखें.
– जरूरी पॉइंट को अंडरलाइन करें.
– सवाल का उत्तर सही टेन्स में दें. इंग्लिश की परीक्षा में इन बातों का खास ध्यान रखा जाता है.
– बता दें इंग्लिश की परीक्षा लंबी होती है ऐसे में जब भी आप इस सब्जेक्ट की तैयारी करें तो लिख- लिख कर करें.
– आंसरशीट साफ सुधरी रखें. ताकि एग्जामिनर आपके जवाब सही तरीके से चेक कर सके.
– अगर आप परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो पिछले साल के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर सॉल्व करें.
टाइम मैनेंजमेंट
सेक्शन A
पैजेस क्वेश्चन 1 – 20 मिनट
पैजेस क्वेश्चन 2 – 20 मिनट
सेक्शन B
राइटिंग सेक्शन से दो क्वेश्चन – 20 मिनट प्रति जवाब ( (20X2= 40)
ग्रामर सेक्शन से तीन क्वेश्चन- 10 से 15 मिनट
सेक्शन C
टेक्स्ट बुक से क्वेश्चन- 10 मिनट
पांच शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन- 30 मिनट
1 लंबा 8 नंबर का क्वेश्चन- 10 मिनट
नोबल से 10 नंबर का क्वेश्चन- 10 से 15 मिनट