स्पोर्ट्स
इंग्लैंड के ये 5 जांबाज 52 साल बाद टीम को दिलाएंगे फीफा विश्व कप का ताज

फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा। मंगलवार देर रात बेल्जियम को हराकर फ्रांस ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की तो गुरुवार को हमें इस विश्व कप का दूसरा फाइनलिस्ट मिल जाएगा। एक ओर जोशीला इंग्लैंड है तो दूसरी ओर अनुभव से भरी क्रोएशिया। आइए एक नजर डालते हैं उन 5 अंग्रेजों पर जिनके दम से ही क्रोएशिया पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

हैरी केन (फॉरवर्ड): प्रीमियर लीग (टॉटेन्हम) के बेस्ट और दुनिया के टॉप 3 स्ट्राइकर्स में से एक। इंग्लैंड की कप्तानी संभाल रहे हैरी केन 6 गोल के साथ इस टूर्नामेंट के टॉप गोल स्कोरर भी है। 28 जुलाई 1993 को जन्में 24 वर्षीय यह खिलाड़ी 2015-16, 2016-17 में इंग्लिश प्रीमियर लीग का गोल्डन बूट अवार्ड भी जीत चुका है।
जेमी वार्डी (फॉरवर्ड): प्रीमिय लीग में लेस्टर सिटी की ओर से खेलने वाले जबरदस्त स्पीड वाले शानदार फॉरवर्ड। रहीम स्टर्लिंग और हैरी केन के साथ गजब का सामंजस्य।
जॉर्डन हेंडरसन (मिडफिल्डर): इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल की कप्तानी करने वाले हेंडरसन एक बेहतरीन होल्डिंग मिडफील्डर हैं। डिफेंस के साथ-साथ वह अटैक में भी अहम भूमिका निभाते हैं। बेहद चुस्त और टीम में ऊर्जा भरने वाले हेंडरसन इंग्लैंड की युवा टीम के तुरूप के इक्के हैं।
जेसी लिंगार्ड: (मिडफिल्डर) चीते की फूर्ती और बिजली सी तेजी लिए लिंगार्ड मैदान पर जम अपना खेल दिखाते हैं तो विपक्षी टीम का आधा मनोबल वैसे ही कम हो जाता है। लगातार दौड़ने की क्षमता और अद्भुत संयोजन के साथ-साथ पासिंग स्किल्स में निपुणता इस खिलाड़ी को बेहद खतरनाक बनाती है। 25 वर्षीय इस अटैकिंग मिडफिल्डर ने विश्व कप 2018 में अब तक गजब का खेल दिखाया है।
जॉन स्टोन्स: (डिफेंडर) मैनचेस्टर सिटी के साथ प्रीमियर लीग जीते सेंटर बैक। मजबूत डिफेंस, टीम के लिए दीवार की तरह खड़े रहने वाले 24 वर्षीय इस खिलाड़ी को मात देकर ही क्रोएशियाई टीम गोल कर पाएगी।