इंग्लैंड दौरे से पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलेंगे अश्विन
चेन्नई । अनुभवी स्पिनर आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में खेलेंगे। अश्विन
इस टूर्नामेंट में डिंडीगुल ड्रेगंस की कप्तानी करेंगे। टीएनपीएल का आयोजन 11 जुलाई से राज्य के विभिन्न आयोजन स्थलों पर किया जाएगा। टीम के मालिक एच आर श्रीनिवासन ने कहा कि अश्विन शुरुआती मैचों में हिस्सा लेगा, जिसके बाद उसके अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त होने की उम्मीद है। अश्विन की गैरमौजूदगी में एन जगदीशन टीम की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल अश्विन लीग के बीच में ही रवाना होंगे। अश्विन को टीम ने रिटेन किया है। ड्राफ्ट में भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को कराईकुडी कलाई ने चुना जबकि टेस्ट में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय रूबी त्रिची वॉरियर्स की ओर से खेलेंगे। ऑलराउंडर विजय शंकर गत चैंपियन चेपॉक सुपर गिलिज की ओर से उतरेंगे। अभिनव मुकुंद कोवाई किंग्स का हिस्सा होंगे जबकि ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर तूती पाइरेट्स की ओर से खेलेंगे। कार्तिक और वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड दौरे में व्यस्त होने के कारण टीएनपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे।