स्पोर्ट्स

इंग्लैंड ने डेविड वार्नर का विकेट झटका, चाय तक AUS के दो विकेट पर 96 रन

सिडनी : इंग्लैंड ने यहां अंतिम एशेज टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 346 रन पर सिमटने के बाद चाय तक डेविड वार्नर को आउट कर आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। अॉस्ट्रेलियाई उप कप्तान ने सीरीज में अपना चौथा अर्धशतक जमाया लेकिन इसके बाद जेम्स एंडरसन की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे। वार्नर ने 104 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिससे अॉस्ट्रेलियाई टीम चाय तक दो विकेट के नुकसान पर 96 रन पर पहुंच गई।
उस्मान ख्वाजा 36 और स्टीव स्मिथ तीन रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। अॉस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के हिसाब से 250 रन से पीछे थी। कैमरन बैनक्रोफ्ट सात गेंद खेलने के बाद स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड की टीम लंच तक पहली पारी में 346 रन पर सिमट गयी थी। टॉम कुरान ने 65 गेंद में 39 रन की पारी खेली जबकि मोईन अली ने 30 रन बनाये। ब्राड ने 32 गेंद में दो छक्के से 31 रन की पारी खेली। स्मिथ ने एक हाथ से शानदार कैच लपककर डेविड मालान की 62 रन की पारी समाप्त की लेकिन अॉस्ट्रेलियाई टीम ने दो कैच छोड़ दिए जो इंग्लैंड के लिए मददगार साबित हुए।

Related Articles

Back to top button