स्पोर्ट्स
इंग्लैंड महिला टीम का भारत दौरा, तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी

नई दिल्ली : इंग्लैंड की टीम इस वनडे सीरीज से पहले भारत और आस्ट्रेलिया के साथ मार्च में टी-20 त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी। बीसीसीआई ने बताया कि भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच होने वाली यह वनडे सीरीज दोनों देशों के बोर्ड के बीच हुए द्विपक्षीय सीरीज के अनुबंध के तहत खेली जाएगी। टी-20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले भारत को मार्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ौदा में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच आठ अप्रैल को खेला जाएगा। दूसरा मैच 11 अप्रैल को होगा जबकि आखिरी वनडे 14 अप्रैल को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने हालांकि इन मैचों के स्थानों की घोषणा नहीं की है।