इंजीनियरिंग और फार्मेसी में प्रवेश के लिए परीक्षा आज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/hpcet_1463205973.jpeg)
![hpcet_1463205973](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/hpcet_1463205973-300x140.jpeg)
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान के साथ प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध है। यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले करीब 5600 अभ्यर्थियों के रोलनंबर व एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
वेबसाइट पर रोलनंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी न मिलने पर अभ्यर्थी बैंक चालान स्लिप के आधार पर भी परीक्षा में भाग ले सकता है। अभ्यर्थियों को अपने साथ पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक चालान की रसीद लानी होगी। टेक्निकल विवि के अधीन प्रदेशभर में करीब चार दर्जन महाविद्यालय चल रहे हैं।
इन महाविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश मिलता है। इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए जेईई नेशनल स्तर की परीक्षा और एचपीसीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिलता है। इस बार दोनों परीक्षाओं के लिए 50-50 फीसदी सीटें आरक्षित रखी गई हैं।
इन केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा
रावमा पाठशाला धर्मशाला, वैष्णो कॉलेज नूरपुर, केएलबी पालमपुर, डिग्री कॉलेज बिलासपुर, डीएवी बनीखेत चंबा, गौतम कॉलेज हमीरपुर, आईटीआई शमशी कुल्लू, सिरडा कॉलेज सुंदरनगर, बैल्स इंस्टीट्यूट शिमला, हिमालयन कॉलेज नाहन, एलआर सोलन, डिग्री कॉलेज ऊना, हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी नालागढ़ समेत कुल तेरह परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।
एचपीटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी पटियाल ने बताया कि एडमिट कार्ड और रोलनंबर न मिलने पर अभ्यर्थी बैंक चालान की कॉपी भी दे सकते हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विवि ने 13 कोआर्डिनेटर की तैनाती की है।