अजब-गजब
इंजीनियरिंग में टॉपर बनी सनी लियोनी, ट्वीट किया मजेदार रिएक्शन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/sunny-leone-1550719556.jpg)
बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद की नियुक्ति में एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम आने से मामले ने तूल पकड़ लिया है। परीक्षा में 98.50 अंकों के साथ सनी लियोनी को टॉपर बताया गया है। इस खबर के बाद अब विभाग के संयुक्त सचिव ने केस दर्ज करा दिया है। वहीं इस मामले पर सनी लियोनी ने ट्वीट कर खुशी जताई और चुटकी भी ली है।
पीएचईडी विभाग की वेबसाइट पर 17 हजार से ज्यादा लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है, जिनकी सूची पंजीकृत कैंडिडेट की लिस्ट में जारी हुई है। इस परीक्षा का परिणाम तो नहीं आया, लेकिन कुछ वेबसाइट्स पर इसका परिणाम आने की खबरें चलने लगीं। पंजीकृत कैंडिडेट की लिस्ट को परिणाम बताते हुए खबरें ट्रेंड होने लगीं और सनी लियोनी को टॉपर बताया जाने लगा।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/sunny-leone-1550719556.jpg)
इस मामले की जानकारी मिलने पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस सनी लियोनी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की। सनी लियोनी ने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘हाहा, मैं बेहद खुश हूं कि दूसरी सनी ने इतना अच्छा स्कोर किया है!’
इस लिस्ट में 98.50 अंकों के साथ सनी लियोनी को टॉपर बताया गया है। खास बात यह है कि यह सनी लियोनी सामान्य कोटे से उत्तीर्ण बताई जा रही हैं और इनके पिता का नाम तो और भी ज्यादा अजीबो-गरीब है। सूची के अनुसार इनके पिता का नाम लियोना लियोनी है।
फिलहाल ये बॉलीवुड की एक्ट्रेस सनी लियोनी नहीं हैं, बल्कि 13 मई, 1991 को जन्मी सनी लियोनी नामक महिला हैं, जिनका एप्लिकेशन आईडी जेईसी/0031211 है और उनकी तस्वीर की जगह एक्ट्रेस सनी लियोनी की तस्वीर लगी हुई है। कुल मिलाकर पूरा मामला फर्जी और साइवर क्राइम से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पीएचईडी विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार ने सरकारी काम में बाधा, विभाग की छवि धूमिल करने और आईटी एक्ट के तहत सनी लियोन के खिलाफ पटना के शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कराया है।