इंजेक्शन की मदद से अब रात में भी दिन जैसा देख सकेगा इंसान
वाशिंगटन. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इंजेक्शन तैयार किया है जो इंसानों में इंफ्रा रेड लाइट किरणों को परिवर्तित विकसित कर रात में देखने की क्षमता को बढ़ा देगा. वैज्ञानिकों के अनुसार जिस किसी व्यक्ति को यह इंजेक्शन दिया जाएगा, वह आमतौर पर अदृश्य वस्तुओं को भी आसानी से देख सकेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह इंजेक्शन सेना और सुरक्षा में तैनात लोगों के लिए कारगर साबित होगा. अंधेरे में दुश्मनों को खोजने और दृष्टि दोष से पीड़ित लोगों के लिए यह इंजेक्शन वरदान साबित होगा. वैज्ञानिकों के अनुसार इस इंजेक्शन से आंखों की रेटिना पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है.
चूहों पर किया सफल प्रयोग मैसाचुसेट्स मेडिकल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस इंजेक्शन का परीक्षण चूहों पर किया है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार नैना करो ने इंफ्रारेड किरणों को 980 नैनोमीटर के आसपास तरंग में परिवर्तित कर दिया, जिसके कारण इंफ्रारेड किरणों का रंग हरा हो गया. इस सफल प्रयोग के बाद अब इंसानों में भी रात में देखने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. जंगली जानवरों की तरह जो रात में ही देख सकते हैं, अब आदमी भी रात में उसी तरह देख सकेगा.