अन्तर्राष्ट्रीय
इंटरनेट पर छा गया ये रिअल लाइफ स्पाइडरमैन, आप भी देखें वीडियो

बच्चे टीवी और फिल्मों में स्पाइडमैन को देखकर बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं। उसके उछलने-कूदने और अविश्वसनीय शक्तियों को देखकर उसे बहुत पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक व्यक्ति स्पाइडमैन से कम नहीं लग रहा। वह रॉक क्लाइंबिंग वॉल पर इस तरह चढ़ और उतर रहा है जैसे कि स्पाइडरमैन हो। उसके जम्प देखकर भी आप हैरान रह जाएंगे।
Real life spider man
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ‘इज ही ए रिअल स्पाइडमैन?’ कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो को अब तक 86 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।