इंटरनेट पर दीवाली धमाका, ऑनलाइन शॉपिंग में भारी छूट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/06-1446781990-shopping.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: दीवाली के उपलक्ष्य में अगर आप इंटरनेट के माध्यम से खरीददारी करने जा रहे हैं तो आकर्षक उपहार आपका इंतजार कर रहे हैं। वनइंडिया और कूपोनेशन आपके लिये लाये हैं, कूपन जिनके माध्यम से आप कई बेहतरीन प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं।
आइये एक नजर डालते हैं दीवाली के ऑफरों पर-
1) जबोंग पर फैशन प्रॉडक्ट्स पर 80% की छूट
2) अमेजॉन पर 70% की छूट के संग मनायें दीवाली
3) फ्लिपकार्ट पर परिधानों पर 75% की छूट
4) फूडपांडा के संग 30% छूट पर बुक करें भोजन
5) पेटीएम कूपन: इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 10 हजार तक कैशबैक
6) फर्स्टक्राई पर पायें 50 % तक की छूट
7) मेक माई ट्रिप पर बुकिंग करें पायें Rs.2000 की छूट
8) स्नैपडील दीवाली सेल में कपड़ों पर 80% तक की छूट
9) पेप्परफ्राई पर सभी उत्पादों पर 51% की छूट
10) पर्पल पर कॉसमेटिक आईटम पर 50% की छूट