पर्यटन
इंटरनेट, फोनकॉल्स और मैसेज से चाहिए कुछ दिनों की छुट्टी तो प्लान करें यहां


चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश
नॉर्थ ईस्ट की ये अलग सी जगह आजकल टूरिस्टों के नेट फ्री वेकेशन की लिस्ट में टॉप पर है। नेचुरल ब्यूटी से घिरी इस जगह में गर्मियों के दौरान बहुत सारे टूरिस्ट देखे जा सकते हैं। रोड ट्रिप का प्लान करके आप चांगलांग की खूबसूरती को बेहतर तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं।
घूमने के लिए यहां लेक नो रिर्टन, हेल पास(Hell’s Pass’s) जैसी कई सारी जगहें हैं।
जाने का सही समय- अप्रैल से अक्टूबर
कैसे पहुंचें
Air- डिब्रूगढ़, असम एयरपोर्ट से चांगलांग की दूरी महज 136 किमी है।
Rail- तिनसुकिया रेलवे स्टेशन यहां पहुचने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है।
Road- डिब्रूगढ़ से 140 किमी, तिनसुकिया से 95 किमी और मार्गरिटा से 44 किमी का सफर तय करके यहां तक पहुंचा जा सकता है।