स्पोर्ट्स
इंटरनेशनल क्रिकेट के इन बड़े सितारों पर फ्रेंचाइजी ने नहीं खेला दांव, खाली हाथ गये वापस

आईपीएल सीजन-12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के बाद सभी 8 टीमों का पूरा स्क्वाड तय हो चुका है। हालांकि आईपीएल नीलामी में फ्रेचाइंजियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े नामों पर दांव नहीं खेला। आइए देखते हैं ऐसे खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

न्यूजीलैंड के धांसू ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम आईपीएल में अपने बल्ले से कई मैचों की परिणाम बदल चुके हैं। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले इस शानदार खिलाड़ी पर किसी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं खेला।
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी नीलामी में अनसोल्ड रहे। आईपीएल में सनरजाइर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हेल्स का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये था, जो फ्रेंचाइजियों को काफी ज्यादा लगा।
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और मु्ंबई इंडियंस जैसी टीम के लिए खेल चुके न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन पर भी किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। एंडरसन के जबरदस्त स्ट्राइक रेट को देखें तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह अनसोल्ड रहेंगे।
आईपीएल के पहले सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को भी किसी नहीं नहीं खरीदा। मार्श। दो करोड़ रुपये वाले इस खिलाड़ी पर दांव खेलना फ्रेचाइजियों को काफी महंगा सौदा लगा।
दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज डेन स्टेन पर भी फ्रेंचाइजियों ने भरोसा नहीं दिखाया। आईपीएल में यह गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लॉयन्स के लिए खेल चुका है।
इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ( बेस प्राइज 2 करोड़), जेसन होल्डर ( बेस प्राइज 75 लाख), क्रिस वोक्स ( बेस प्राइज 1 करोड़), एडम जाम्पा ( बेस प्राइज 1 करोड़), उस्मान ख्वाजा ( बेस प्राइज 1 करोड़), हाशिम अमला, ( बेस प्राइज 1 करोड़), जेम्स नीशम ( बेस प्राइज 75 लाख), मुश्फिकुर रहीम (बेस प्राइज 50 लाख) और मोर्ने मोर्केल (बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये) को भी किसी नहीं खरीदा।