International News - अन्तर्राष्ट्रीय

इंटरपोल के नए अध्यक्ष लेंगे चीन में लापता हुए मेंग होंगवेई की जगह

इंटरपोल ने बुधवार को दक्षिण कोरिया के किम जोंग येंग को नया अध्यक्ष चुना। किम का मुकाबला रूसी अधिकारी एलेक्जेंडर प्रोकोपचुक से था, जिनकी उम्मीदवारी से पूरा पश्चिमी जगत परेशान था। दुबई में सोमवार को हुई बैठक में अमेरिका समर्थित कार्यवाहक अध्यक्ष किम के नाम पर मुहर लगी।

इंटरपोल के नए अध्यक्ष लेंगे चीन में लापता हुए मेंग होंगवेई की जगह

वह सितंबर में चीन में लापता हुए मेंग होंगवेई की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 2020 तक था। मेंग चीन के ही नागरिक थे, हालांकि चीन का कहना है कि भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस बीच, रूसी गृह मंत्रालय के अधिकारी और मौजूदा उपाध्यक्ष एलेक्जेंडर प्रोकोपचुक की उम्मीदवारी पर पश्चिमी देशों में इस बात को लेकर विरोध था कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो रूस अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उनका इस्तेमाल कर सकता है।

बता दें कि इंटरपोल अध्यक्ष आम सभा की अध्यक्षता करते हैं, जबकि दिन-प्रतिदिन के कामों का संचालन महासचिव द्वारा किया जाता है। जुर्गेन स्टॉक इंटरपोल के महासचिव हैं।

Related Articles

Back to top button