जीवनशैली

इंटीरियर में करें ये छोटे 6 ईजी चेंज, आउटडोर जैसा दिखेगा इनडोर

indoor-like-outdoor-5667ce5b77b2e_lघर के भीतर ही इंटीरियर में बदलाव कर इसे आप आउटडोर की तरह दिखा सकती हैं।

सबसे आसान तरीका यह है कि आप कुछ स्टोन्स, रेत आदि इकट्ठा कर गुलदान में डालें और इनमें ताजे प्राकृतिक फूल रखें।

 

ड्रॉइंग रूम में आप छोटा फाउंटेन केस भी तैयार कर सकते हैं, जिसमें पानी रिसाइकल होकर बहता हो।

 

पर्दे बदल लीजिए।indoor-look-like-outdoor-5667cdc43a6e7_l इनकी डिजायन ऐसी हो जो पानी या ग्रीनरी का अहसास कराए।

 

कमरों की दीवारों पर वॉलपेपर लगाकर भी घर के इंटीरियर की मदद से आउटडोर का लुक दिया जा सकता है।

 

दीवारों पर बड़े आकार के पोस्टर या फ्रेम लगाइए जो प्राकृतिक स्थानों को दिखाते हों।

 

यदि घर में मेहमान आने वाले हैं तो दीवार पर लगे एलईडी green-home-interior-2-55bf1a7c0db45_lटीवी पर आप फ्लॉवर्स का स्लाइड शो चला सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button