जीवनशैली
इंटीरियर में करें ये छोटे 6 ईजी चेंज, आउटडोर जैसा दिखेगा इनडोर
घर के भीतर ही इंटीरियर में बदलाव कर इसे आप आउटडोर की तरह दिखा सकती हैं।
सबसे आसान तरीका यह है कि आप कुछ स्टोन्स, रेत आदि इकट्ठा कर गुलदान में डालें और इनमें ताजे प्राकृतिक फूल रखें।
ड्रॉइंग रूम में आप छोटा फाउंटेन केस भी तैयार कर सकते हैं, जिसमें पानी रिसाइकल होकर बहता हो।
पर्दे बदल लीजिए। इनकी डिजायन ऐसी हो जो पानी या ग्रीनरी का अहसास कराए।
कमरों की दीवारों पर वॉलपेपर लगाकर भी घर के इंटीरियर की मदद से आउटडोर का लुक दिया जा सकता है।
दीवारों पर बड़े आकार के पोस्टर या फ्रेम लगाइए जो प्राकृतिक स्थानों को दिखाते हों।
यदि घर में मेहमान आने वाले हैं तो दीवार पर लगे एलईडी टीवी पर आप फ्लॉवर्स का स्लाइड शो चला सकते हैं।