इंटेक्स एक्वा एयर फोन लॉन्च, कीमत है 4,700 रुपये से कम
इंटेक्स ने 5,000 रुपये के रेंज का नया स्मार्टफोन एक्वा एयर स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट पर 4,690 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हम इंटेक्स एक्वा एयर को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
एक्वा एयर एक डुअल सिम फोन है। इसमें 5 इंच (480×854 पिक्सल) का आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर मीडियाटेक एमटीके6572डबल्यू प्रोसेसर के साथ 512 एमबी का रैम मौजूद होगा। ग्राफिक्स के लिए माली 400 एमपी जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। डिवाइस को पावर देने का काम करेगी 2300 एमएएच की बैटरी। कंपनी के मुताबिक, बैटरी 8.5 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। एक्वा एयर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 145.5×72.8×10 मिलीमीटर है और वज़न 151 ग्राम। स्मार्टफोन को ब्लैक, शैंपेन, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है।