अजब-गजबटॉप न्यूज़

इंटेक्स एक्वा फिश सेलफिश 2.0 ओएस पर चलेगा, कीमत सिर्फ 5,499

इंटेक्स ने शुक्रवार को अपने एक्वा फिश स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया। इंटेक्स एक्वा फिश सेलफिश ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। योला के सेलफिश 2.0 ओएस पर चलने वाला यह स्मार्टफोन शुरुआत में एक्सक्लूसिव तौर पर ईबे इंडिया की वेबसाइट पर 5,499 रुपये में मिलेगा। आने वाले हफ्तों में इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।intex-aqua-fish_800x600_71469419207

डुअल सिम सपोर्ट वाले इंटेक्स एक्वा फिश में (720×1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का एचडी टीएफटी डिस्प्ले है। 2 जीबी की डीडीआर3 रैम है। लेटेस्ट सेलफिश ऑपरेटिंग सिस्टम 2.0 आधारित इस फोन में एलईडीप्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इंटेक्स एक्वा फिश में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2500 एमएएच की बैटरी। यह ब्लैक और ऑरेंज कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसका वज़न 150 ग्राम है और डाइमेंशन 142.4x72x9.6 मिलीमीटर।

याद रहे कि भारतीय मोबाइल कंपनी इंटेक्स ने स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित ट्रेड शो एमडब्ल्यूसी 2016 में योला सेलफिश ऑपरेटिंग सिस्टम 2.0 पर चलने वाले इस फोन को लॉन्च किया था। इससे पहले चीन के शंघाई में इंटेक्स ने अपना प्रोटोटाइप स्मार्टफोन एक्वा फिश की झलक जारी की थी।

 
 

Related Articles

Back to top button