व्यापार

इंडिगो पार्टनर्स को 430 विमान बेचेगी एयरबस

दुबई (एजेंसी)। एयरबस ने कहा है ‎कि वह अमेरिकी कंपनी इंडिगो पार्टनर्स को 430 विमान बेचेगी। यह सौदा 49.5 अरब डॉलर का होगा। इसे यूरोपीय कंपनी के लिए सबसे बड़े सौदों में माना जा रहा है। इस सौदे की घोषणा दुबई एयर शो में की गई। सौदे के तहत एयरबस 273 ए 320 नियो और 157 ए321 नियो विमानों की बिक्री करेगी।

इंडिगो पार्टनर्स को 430 विमान बेचेगी एयरबस

जो एयरलाइंस इस विमान का इस्तेमाल करती हैं उनमें फ्रंटियर एयरलाइंस, जेटस्मार्ट चिली, मेक्सिको की वोलारिस और हंगरी की विज एयर शामिल हैं। ए 320 नियो का सूचीबद्ध मूल्य 10.84 करोड़ डॉलर है। वहीं ए321 नियो की कीमत 12.7 करोड़ डॉलर है।

इस तरह के बड़े सौदे में आमतौर पर एयरलाइंस तथा विनिर्माताओं के बीच कीमत कम करने के लिए बातचीत होती है। इंडिगो पार्टनर्स फीनिक्स की निजी इक्विटी कंपनी है। इसके पास डेनवर की फ्रंटियर एयरलाइंस का स्वामित्व है तथा मेक्सिको की वोलारिस में कुछ हिस्सेदारी है।

Related Articles

Back to top button