जीवनशैली

इंडियन एयरफोर्स के सैनिको को दिया जाता है इस तरह का खाना

अक्सर आमइंसान के मन में एक ख्याज हर बार आता है कि भारतीय सेना के सैनिकों को आखिरकार खाने में ऐसा क्या दिया जाता है जिसकी वजह से वह काफी स्फूर्ति और जोश से भरे हुए रहते हैं, तो चलिए आज हम आपको एयरफोर्स के खानपान के बारे में बताते हैं कि वहां पर जांबाजों और पायलटों को क्या खाना दिया जाता है.

भारतीय वायुसेना का खान-पान

आपको बता दें कि पैरा मिलिट्री तो एक बार बिना खाना खाए जंग पर जा सकती हैं लेकिन वायुसेना के पायलटों को ऐसा करने का सख्त मनाही है. क्योंकि जैसे-जैसे प्लेन ऊपर की ओर उड़ान भरता है. वैसे-वैसे यह ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है. मेडिकल टर्म में इसे G-Tolerance कहते है. इसे हर विंग कमांडर को ध्यान रखना होता है. इसी को मेंटेन करने के लिए वे खान-पान में विशेष सावधानी बरतते हैं.

चाइनीज और मीठा भी पायलटों को किया जाता है सर्व

भारतीय वायुसेना के मेस में हर दिन अलग-अलग तरह का खाना सर्व किया जाता है. मेन्यू पूरी तरह से जवानों की सेहत का ध्यान रखते हुए तैयार किया जाता है. मान लीजिए अगर मंगलवार को छोले-भटूरे तो गुरुवार को उबली सब्जियों के साथ व्हाइट सॉस सर्व किया जाता है. वायुसेना की मेस में किसी दिन चाइनीज स्पेशल मेन्यू भी रखा जाता है.

Related Articles

Back to top button