करिअर

इंडियन ऑयल में निकली वैकेंसी, 40000 से भी है ज्यादा सैलरी

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने मनोचिकित्सक, बाल रोग विशेषज्ञ और मनोवैज्ञानिक काउंसलर के पदों पर वैकेंसी निकाली है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.इंडियन ऑयल में निकली वैकेंसी, 40000 से भी है ज्यादा सैलरी

पदों के नाम – मनोचिकित्सक, बाल रोग विशेषज्ञ और मनोवैज्ञानिक काउंसलर

पदों की संख्या- कुल पदों की संख्या 3 है.

योग्यता-  उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट, डिप्लोमा और MD (Doctor of Medicine) की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र- उम्मीदवारों की आयु सीमा IOCL नियम के अनुसार तय की जाएगी.

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

सैलरी- 12500 से 40000 रुपये.

जॉब लोकेशन- हल्दिया (वेस्ट बंगाल)

इंटरव्यू की तारीख- 9 अक्टूबर  2018

आवेदन फीस-  कोई आवेदन फीस नहीं है.

कैसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लेकर नीचे दिए पते पर जाएं.

पता- आईओसीएल, हल्दिया रिफाइनरी गेस्ट हाउस, पीओ: हल्दिया टाउनशिप, जिला: पूरबा मिदनापुर, पश्चिम बंगाल -721 607

 

Related Articles

Back to top button