मनोरंजन

इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक में स्टाइलिश दिखती हैं शनाया कपूर

मुम्बई : अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अपनी चचेरी बहन जाह्नवी कपूर की तरह भले ही फिल्मों में अभी एंट्री न मारी हो और न ही उनके फिलहाल फिल्मों में आने की कोई चर्चा हो रही है। बावजूद इसके अपनी दोस्त अनन्या पांडे और सुहाना खान के साथ अक्सर दिखने की वजह से शनाया भी सुर्खियों में रहती हैं। शनाया का फैशन सेंस भी बेहतरीन है और फिर चाहे इंडियन ट्रडिशनल वेअर हो या फिर वेस्टर्नवेअर… हर तरह के लुक में फैशनेबल और स्टाइलिश दिखती हैं शनाया। शनाया अभी सिर्फ 19 साल की हैं और सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर, अपनी इन 3 बहनों की तरह शनाया भी फैशन और स्टाइल को लेकर काफी कॉन्शस हैं और उन्हें पता रहता है कि कब उन्हें क्या पहनना है।

रेड कलर भी शनाया पर काफी सूट करता है। रेड कलर की य शॉर्ट ड्रेस हो या फिर यह शॉर्ट स्कर्ट और वन शोल्डर क्रॉप टॉप…. दोनों ही लुक में गॉरजस दिख रही हैं शनाया। इन दिनों सिमारी और ग्लिटेरी ड्रेसेज भी काफी ट्रेंड में है और शनाया भी एज ब्लैक कलर के इस फुल स्लीव्स ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जब बात इंडियन ट्रडिशनल वेअर की हो तब भी शनाया का कोई जवाब नहीं। कॉरसेट डिजाइन की ब्लाउज के साथ पिंक कलर का यह लहंगा हो या फिर ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना गया क्रीम कलर का यह लहंगा। दोनों ही लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं शनाया। कैजुअलवेअर लुक में डेनिम शॉर्ट स्कर्ट और वाइट टी-शर्ट लुक में भी बेहद स्टनिंग दिख रही हैं शनाया।

Related Articles

Back to top button