नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के दौरान हमले की साजिश रचने के आरोप में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के चार संदिग्ध आतंकवादियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। विशेष आयुक्त एस. एम. श्रीवास्तव ने यहां कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान वकास वकार अजहर मोहम्मद महरूफ और साकिब अंसारी के रूप में हुई है।श्रीवास्तव ने कहा ‘‘हमने अजमेर पुलिस की सूचना पर चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। वकास को मुंबई के आने के दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। वकास ने पूछताछ में अपने साथियों के ठिकाने की जानकारी दी।’ दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ते ने वकास द्वारा बताए गए संदिग्धों को जयपुर और जोधपुर से शनिवार को गिरफ्तार किया। इनमें से दो इंजीनियरिंग का छात्र है जबकि तीसरा कंप्यूटर विशेषज्ञ है। श्रीवास्तव ने कहा कि वे देश में अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे।पाकिस्तानी नागरिक वकास मुंबई में जुलाई 2०11 में जवेरी बाजार में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों जामा मस्जिद विस्फोट वाराणसी में हुए शीतला घाट और 2०1० में हुए पुणे जर्मन बेकरी विस्फोट सहित कई आतंकवादी हमलों के संबंध में वांछित था। वकास इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में माहिर माना जाता है। उसने विस्फोटक बनाने प्रशिक्षण पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के कैंप में लिया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘खाद्य प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा प्राप्त वकास 2०1० में काठमांडू होते हुए भारत आया था। यहां वह इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े तहसीन अख्तर उर्फ मोनू से मिला।’’ तहसीन इंडियन मुजाहिदीन के पाकिस्तान में रह रहे संस्थापक सदस्य के सीधे संपर्क में था। पुलिस ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन के एक संस्थापक सदस्य यासीन भटकल की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तारी के बाद तहसीन कई इलाकों में छिपता फिर रहा था। अधिकारी ने कहा ‘‘इस दौरान वह ओडिशा बंगाल केरल और महाराष्ट्र में रहा।पुलिस पूछताछ में वकास ने कहा कि अजमेर जाने का उद्देश्य आतंकवादी हमले के लिए राजस्थान में मौजूद तीन आतंकवादियों की तैयारियों को देखना-परखना था।पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं जिसमें डेटोनेटर और कील शामिल हैं।