इंडियन रेल्वे ने मध्यप्रदेश अकादमी को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया
अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया गोल्ड कप महिला हॉकी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पुरस्कार वितरण
भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का खिताब इंडियन रेल्वे की टीम ने मध्यप्रदेश महिला अकादमी को 4-1 से पराजित कर जीत लिया जबकि खालसा यूनीवर्सिटी तीसरे नंबर एवं चौथे नंबर पर नागपुर हॉकी अकादमी की टीम रही। विजेता टीम को नगर निगम भोपाल की ओर से 01 लाख 50 हजार रुपये, उपविजेता को 01 लाख रुपये, तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 51 हजार रुपये एवं चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 25 हजार रुपये की राशि नकद एवं ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरण करते हुए प्रतियोगिता के प्रथम चारो टीमों को 1-1 लाख रुपये अतिरिक्त रूप से देने की घोषणा की गई साथ ही चौहान ने व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाली श्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। महापौर आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के जो भी खिलाड़ी चाहे वह व्यक्तिगत रूप से जीते हो या टीम के रूप में सभी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। महापौर आलोक शर्मा ने प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने एवं खेल बजट के रूप में 250 करोड रुपये का प्रावधान करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी एवं उनके प्रति आभार प्रदर्शित किया। इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, सांसद आलोक संजर, विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास, भाजपा के प्रदेश महासचिव बी.डी. शर्मा, बी.डी.ए. के अध्यक्ष ओम यादव, नगर निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान, ओलंपियन एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री असलम शेरखान, ओलंपियन एम.के. कौशिक व जलालउद्दीन रिजवी सहित महापौर परिषद के सदस्यगण, आयोजन समिति के सदस्य, खेल प्रशंसक व निगम अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड रेल्वे की सनारिक चानू को दिया गया जिनके विरूद्ध पूरी प्रतियोगिता में मात्र 01 गोल किया गया है। सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर मेयर इलेवन भोपाल की बलविन्दर कौर, बेस्ट हॉफ खालसा की मनप्रीत कौर, बेस्ट फारवर्ड मेयर इलेवन भोपाल की प्राशू एवं बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मध्यप्रदेश अकादमी की पूनम सिंह को घोषित किया गया और उन्हें 10-10 हजार रुपये की राशि व ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया गया साथ ही टूर्नामेंट की टेक्निकल कमेटी के अलावा आयोजन में विशेष सहयोग हेतु निगम के उपायुक्त हरीश गुप्ता, प्रभारी खेल प्रकोष्ठ कमर साकिब व सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।