इंडोनेशिया के लोग करियर ग्रोथ को लेकर सबसे ज्यादा आशावान, भारत दूसरे नम्बर पर
नई दिल्ली : भारत युवाओं का देश है, भारत के युवा करियर की संभावनाओं को लेकर दूसरे नंबर पर है। पहला नंबर इंडोनेशिया का है। चीन की रैंकिंग तीसरी है। ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे देशों से भारत काफी ऊपर है। लिंक्डइन की अपॉर्च्युनिटी इंडेक्स रिसर्च रिपोर्ट में यह सामने आया है। इसे तैयार करने के लिए 9 प्रमुख देशों के 11 हजार लोगों पर सर्वे किया गया। लिंक्डइन अपॉर्च्युनिटी इंडेक्स के नतीजों के मुताबिक इंडोनेशिया के लोग करियर ग्रोथ, स्किल डेवलपमेंट और कमाई को लेकर सबसे ज्यादा आशावादी हैं। लिंक्डइन के अध्ययन के मुताबिक सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकॉन्ग और जापान जैसे विकसित देशों के लोग भविष्य की संभावनाओं को लेकर कम आशावान हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपने देश के इकोनॉमिक आउटलुक को लेकर चिंता जाहिर की। 30 प्रतिशत लोगों ने आर्थिक परेशानी को सबसे बड़ी बाधा बताया। इन देशों के ज्यादातर लोगों ने कड़ी मेहनत को तरक्की का रास्ता बताया। इन्होंने सफलता हासिल करने में कई बाधाओं का भी जिक्र किया। 30 प्रतिशत लोगों ने आर्थिक परेशानी को सबसे बड़ी चिंता बताया। 22 फीसदी लोगों ने प्रोफेशनल नेटवर्क तक पहुंच की कमी और 19 फीसदी ने जॉब मार्केट के खराब हालात को आगे बढ़ने में रुकावट की वजह बताया। 18 फीसदी लोग स्किल की कमी को इसकी वजह मानते हैं। इतने ही लोग गाइडेंस की कमी महसूस करते हैं। ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया और फिलीपींस के लोगों का ये भी मानना है कि काम और निजी जिंदगी में संतुलन होने से तरक्की की संभावना बढ़ जाती है।