अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया: नौका डूबने से दो लोगों की मौत, 23 को बचाया, कई लापता

boat indoneciaमकास्सर:मध्य इंडोनेशिया में रविवार खराब मौसम से जूझ रही एक यात्री नौका के समुद्र की ऊंची लहरों की चपेट में आने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि जीवित बचे 23 लोगों को बचा लिया गया । हादसे में कई लोग अभी भी लापता हैं । दक्षिण सुलावेसी की प्रांतीय राजधानी मकास्सर में खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख रोकी असिकीन ने बताया कि सुलावेसी द्वीप के शहर कोलाका से सिवा के लिए जा रही फाइबरयुक्त नौका में 110 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे जो आज दोपहर खराब मौसम के कारण तीन मीटर (10 फुट) से उपर उठी लहरों की चपेट में आ गई । असिकीन ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने फोन करके संकट में घिरने और वाजो जिले में सिवा बंदरगाह के दक्षिण पूर्व में करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर नौका डूबने की बात बताई जिसके बाद छह बचाव नौकाओं और जहाजों को केनदारी और मकास्सर भेजा गया । उन्होंने बताया कि यात्रियों में 14 बच्चे भी शामिल थे । इससे पहले रविवार को मछुआरों ने जीवनरक्षक जैकेट पहनी एक महिला और एक बच्चे सहित चार लोगों को बरामद किया था । उन्होंने अधिकारियों को बताया कि उंची लहरों की चपेट में आने से उनकी नौका डूब गई। इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जूलियस बराता ने बताया कि एक अन्य नौका के जरिए 21 अन्य को बरामद किया गया ।

Related Articles

Back to top button