अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

इंडोनेशिया में ट्रेन हादसा, 6 की मौत

tcजकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सोमवार को यात्री ट्रेन और तेल ट्रक में हुई टक्कर में कम से कम छह लोग मारे गए और 59 अन्य लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी है।राष्ट्रीय यातायात प्रबंध केंद्र के प्रभारी पुलिस अधिकारी ब्रिगेडियर टीटर वाहयांतो ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि हादसा सोमवार सुबह उस वक्त हुआ जब ट्रक रेलवे गेट पार कार रहा था। उस समय गेट बंद होना चाहिए था क्योंकि ट्रेन गुजर रही होगी।उन्होंने कहा ‘‘गेट ठीक तरह से बंद नहीं किया गया इसलिए ट्रक ने रेलमार्ग पार किया और इसी दौरान उसे एक यात्री ट्रेन ने टक्कर मार दी।’’घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।घायलों में से अधिकतर रेल यात्री बताए गए हैं क्योंकि ट्रक में सिर्फ ड्राइवर और एक सहायक सवार था। अधिकारी ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button