उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

इंतजार खत्म: तेजस समेत चार बहुप्रतीक्षित ट्रेनों का रूट निर्धारित,

journey-in-tejas-trains-will-be-more-costly-than-shatabdi-trains_1473027305रेलवे मंत्रालय ने चार ड्रीम ट्रेनों का रूट तय कर लिया है। आम लोगों की अंत्योदय, मध्यम वर्ग की उदय, हमसफर और सबसे आधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस ट्रेन को नई समय सारणी में शुमार भी कर लिया गया है।
चारों ट्रेन को चलाने के लिए चार दिशाओं का खास ध्यान रखा गया है। 29 सितंबर को रेल मंत्री नई समय सारणी को जारी करेंगे। मिशन रफ्तार के तहज नई समय सारणी में लंबी दूरी की 50 से अधिक ट्रेनों की निर्धारित दूरी तय करने की समय अवधि 30-50 मिनट तक घटी हुई भी दिखाई पड़ेंगी।

रेलवे आम लोगों की सिर्फ स्लीपर क्लास वाली ट्रेन जिसका नाम अंत्योदय रखा गया है इसे 7 रूट पर चलाने का निर्णय लिया गया है। उदय जो डबल डेकर ट्रेन होगी इसे 3 रूट पर चलाने का निर्णय किया गया है। इसी तरह हमसफर जो थ्री एसी वाली ट्रेन है वह 10 रूट पर चलाई जाएगी। तेजस 3 रूट पर चलेगी। 

 

Related Articles

Back to top button