टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

इंतजार हुआ खत्म, डैटसन रेडी-गो हुई लॉन्च

DATSONएजेंसी/ अगर आप भी शानदार डैटसन रेडी-गो कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे तो आपके इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। रेडी गो भारत में लॉन्च हो चुकी है। आगे की स्लाइड्स में देखिए इसके फीचर्स और जानिए कीमत…

कंपनी की लाइन-अप में डैटसन रेडी-गो को सबसे नीचे रखा गया है। डैटसन रेडी-गो को सबसे पहले 2014 में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।डैटसन रेडी-गो को रेनो क्विड के प्लेटफार्म पर बनाया गया है। साथ ही कंपनी यह दावा कर रही है कि डैटसन रेडी-गो 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।डैटसन की इस कार की यह भी खासियत है कि यह अपने सेगमेंट की अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा ऊंची है।केबिन में अच्छा स्पेस दिया गाया है। ऊंचाई की वजह से कार में बैठने में हेडरूम की समस्या भी नहीं होगी। इसमें 4 पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।रेडी-गो को लेकर डैटसन ने पहले ही संकेत दिए थे कि इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये तक होगी लेकिन इसकी असली कीमत इससे भी कीमत है। यह कार आप 2.39 लाख में खरीद सकते हैं।आपको रेडी गो का लुक पसंद आएगा। स्टाइलिश हैंडलैंप कंपनी का सिग्नेचर इस कार के लुक को और भी आकर्षक बना देता है। यह अपने डिजाइन के मामले में अपने सेगमेंट की दूसरी कारों से एकदम अलग है।अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं और बजट कम है तो आप इस सस्ती लेकिन सभी सुविधाओं से युक्त कार को अच्छा विकल्प मान सकते हैं। आपको इस कार में बेसिक एंटरटेनमेंट सिस्टम, यूनिक डिजायन, स्टाइलिश इंटीरियर, हल्का स्टीयरिंग वील और बेहतर माइलेज देने वाला इंजन मिलेगा।यह 800 सीसी की क्षमता वाले 0.8 लीटर , 3 सिलिंडर पेच्रोल इंजन से लैस है। माइलेज के मामले में भी यह कार अपने सेगमेंट की दूससरी कारों से बेहतर है। साथ ही इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Related Articles

Back to top button