इंतजार हुआ खत्म ! वर्ल्डकप 2019 में इन 30 खिलाड़ियों में से चुनी जायेगी भारतीय टीम
जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत टी20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला बीते रविवार खेला गया। यह मैंच दोनो ही टीमों के लिये सबसे महत्वपूर्ण है। हालांकि जहां इधर टी20 का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा था तो वही उधर विश्वकप 2019 को लेकर तैयारियों होने लगी है, क्योंकि विश्वकप 2019 के लिये अधिक समय नही बचा है। आपको बता दें कि इस बार विश्वकप में 10 देशों की सबसे खतरनाक टीमे हिस्सा लेने वाली है। जिसको लेकर आज हम जिन 30 खिलाडि़यों के संबंध में बात कर रहे है उन्हीं खिलाडि़यों में से इंडियन टीम चुनी जाने वाली है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि विश्वकप 2019 की शुरूवात 30 मई 2019 से होने वाली है, जिसके लिये सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई है। ऐसे में भाग ले रहे सभी टीमें अब अपने उन खिलाड़ियों का चयन करने में लग चुकी है जिन्हें वह विश्वकप के लिए टीम में शामिल करना चाहती है, ऐसे में आज हम आपको भारत के उन 30 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जिनके बीच विश्वकप 2019 के लिए टीम में चयन की जंग होने वाली है। वो 30 खिलाड़ी कुछ इस प्रकार से है……
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान) महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) शिखर धवन, मनीष पांडे,ऋषभ पन्त, लोकेश राहुल,श्रेयश अय्यर, अंबाती रायडू,सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, हार्दिक पपांड्या, दिनेश कार्तिक, पृथ्वी शॉ, केदार जाधव, रोबिन उथ्प्पा, क्रुणाल पांड्या,रविंद्र जड़ेजा,युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव,रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, खलील, वाशिंगटन सुंदर,इशांत शर्मा, उपरोक्त 30 खिलाडि़यों के अतिरिक्त 3 और भारतीय खिलाड़ी है, जिनमें सुरेश रैना, अंबाती रायडू और केदार जाधव है।