टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

irनयी दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे को वर्ष 2013-14 के लिए सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के पुरस्कार से नवाजा गया है। उसे यह पुरस्कार एक्स शहर श्रेणी के तहत दिया गया है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड :डायल: द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कल विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यह पुरस्कार प्रदान किया। बयान में कहा गया है कि एक्स शहर श्रेणी में दिल्ली, वहत्तर मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू शहरों में से सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार दिया गया जबकि इन शहरों से इतर अन्य हवाई अडडों को अन्य पुरस्कार दिए गए।
यह पुरस्कार किसी हवाईअड्डे को सात पैमानों पर खरा पाए जाने के बाद दिया जाता है। इस पुरस्कार को देते वक्त हवाई अडडे का आधारभूत ढांचा पर्यटकों के लिए कितना सुगम है, उसका रखरखाव कैसा है, क्या पर्यावरण हितैषी तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है, पास के शहर से जुड़े रहने के लिए यातायात की सुविधा कैसी है जैसे पैमानों पर उसे परखा जाता है।

Related Articles

Back to top button