मनोरंजन

इंदिरा गांधी की जीवनी पर बन रही वेब सीरीज़ के चलते जयललिता नहीं बन पाई विद्या बालन

मुंबई। जयललिता की भूमिका निभाने के लिए निर्माता-निर्देशक ए एल विजय ने कंगना रनौत को लेने से पहले बात फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन से की थी लेकिन विद्या बालन में ना चाहते हुए भी इस फिल्म में काम करने के लिए इसलिए मना कर दिया क्योंकि इसी दौरान वह भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवनी पर एक वेब सीरीज़ बनाने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विद्या बालन ने जयललिता के जीवनी पर बन रही फिल्म में काम करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि यह उनके साथ अन्याय होगा कि उसी समय वह इंदिरा गांधी के जीवन पर एक वेब सीरीज बनाने का निर्णय ले रही हैं। इस वेब सीरीज पर पिछले, वर्ष से काम कर रही है। इसके अलावा विद्या बालन के इस वेब सीरीज के लिए कई लुक टेस्ट हो रहे हैं।

जिनमें से अभी कई अंतिम स्तर तक नहीं पहुंचे हैं। साथ ही इसपर बहुत ही गहन अध्ययन चल रहा है। ताकि कहानी को बताया जा सके, जिसके चलते विद्या बालन के लिए यह बहुत ही कठिन था लेकिन वह नहीं चाहती थी कि वह उनकी योजना में कोई बदलाव करें। उन्होंने निर्माता-निर्देशक ए एल विजय को यह बात समझाई कि वह उन्हें लेने के बजाय किसी और अभिनेत्री के साथ काम करें, गौरतलब है कि जयललिता की भूमिका विद्या बालन द्वारा मना करने के बाद कंगना रनौत की झोली में आ गई है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 24 करोड रुपए लेने की बात कही जा ही है। जयललिता पर बन रही फिल्म का निर्देशन ए एल विजय ही करेंगे। वहीं इस फिल्म का लेखन के विजेंद्र प्रसाद ने किया है। इस फिल्म का तमिल में नाम थलैवी और हिंदी में इसका नाम जया होगा।

Related Articles

Back to top button