ज्ञान भंडार

इंदिरा गांधी नहर और तेल कुओं की सुरक्षा बढ़ाई

canal_05_10_2016जयपुर। सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान के जैसलमेर में इंदिरा गांधी नहर और बाउमेर में स्थित तेल के कुओं की सुरक्षा बढाने के निर्देश दिए गए है।

इंदिरा गांधी नहर का आखिरी हिस्सा जैसलमेर में मोहनगढ़ तक जाता है और इससे कई वितरिकाएं भी जुड़ी है। इसके अलावा पानी लिफ्ट कर बाडमेर भी पहुंचाया जाता है। जिला प्रशासन ने इंदिरा गांधी नहर के अभियंताओं से इसकी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी मांगी है और नहर के विभिन्न हैड व प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढाने के निर्देश दिए है।

इसके अलावा बाडमेर में केयर्न एनर्जी, ऑयल इंडिया, फोकस एनर्जी , ओएनजीसी और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को भी अपने तेल व गैस के कुओं तथा पाइपलाइनों कीसुरक्षा बढाने के निर्देश दिए गए है।

कंपनियों से कहा गया है कि इनके आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस का सूचित किया जाए और चौबीस घंटे कड़ी सुरक्षा रखी जाए।

Related Articles

Back to top button