स्पोर्ट्स

इंदौर ओपन : रिया के मुंह से महक ने छिनी जीत की सुगंध

 साढ़े तीन घंटे चला मुकाबला, क्वार्टर फाइनल में डिया से होगा मुकाबला
 इंदौर ओपन 15 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ महिला टेनिस चैंपियनशिप

इंदौर : मैच हारने से मात्र एक गेम दूर महक जैन ने ऐसी बाजी पलटी की हर कोई हैरान रह गया। और साढ़े तीन घंटे चले मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त रिया भाटिया को प्री-क्वार्टर फाइनल में 6-3, 3-6, 7-6(3) से पराजित कर अंतिम आठ में अपना स्थान पक्का किया। जहां उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त बोस्निया की डिआ डेरडेजल्स से होगा। मध्यप्रदेश टेनिस संघ व इंदौर टेनिस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंदौर ओपन 15 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ महिला टेनिस चैंपियनशिप के एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी महक जैन का मुकाबला भारत की ही पांचवीं वरीयता प्राप्त और 546 रैंकिंग की खिलाड़ी रिया भाटिया से था। पहले सेट में 805 रैंक वाली महक ने जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आसानी से 6-3 से जीत हासिल की। लेकिन दूसरे सेट में रिया ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और तेज खेल दिखाते हुए सेट को जल्द फिनिश कर 1-1 की बराबरी हासिल की। तीसरे सेट में भी अनुभवी खिलाड़ी रिया ने अपना वर्चस्व कायम किया और 5-2 से बढ़त बना ली थी। रिया की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन महक ने धैर्य रखा और ऐसा खेल दिखाया की रिया की सभी सर्विस तोड़ते हुए सेट में 6-6 की बराबरी हासिल कर ली और मैच टाईब्रेकर तक पहुंचा दिया। जहां महक ने 7-6 से जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया। लगभग साढ़े तीन घंटे चले मुकाबले में महक का हर स्ट्रोक देखने लायक था। उन्होंने जो वापसी की उसे हर कोई दाद दे रहा था। अब क्वार्टर फाइनल में महक का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त बोस्निया की डिआ डेरडेजल्स से होगा।

डिआ ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की ये शिन मा को कड़े संघर्ष में 7-6, 7-5 से मात दी। मा ने डिआ के खिलाफ काफी फुर्तिला खेल दिखाया, लेकिन बोस्नियाई खिलाड़ी ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की। भारत की चैथी वरीयता प्राप्त प्रांजला यादलापल्ली को भी प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने भारत की ही गैरवरीयता प्राप्त ध्रुती ताताचार वेणुगोपालन को 6-4, 4-6, 6-3 से मात देकर जीत हासिल की। अन्य प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की ओल्गा डोराशिना ने अपना जीत का अभियान जारी रखा। उन्होंने चीन की शेंग यू की को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से, छठीं वरीयता प्राप्त ताईपे की चिंग वेन शू ने किर्गिस्तान की केसेनिया पालकिना को 6-4, 7-5 से, आठवीं वरीयता प्राप्त उज्बेगिस्तान की अल्बिना खाबुबुलिना ने भारत की क्वालिफायर भुवना कालवा को तीन सेटों के मुकाबले में 1-6, 6-1, 6-1 से, तीसरी वरीयता प्राप्त मोटेंग्रो की एना वेसलिनोविक ने भारत की रश्मिका श्रीवल्ली को 6-,2 6-3 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले गुरुवार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे।

Related Articles

Back to top button