उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

इंदौर-पटना रेल हादसे में मलबे से निकाले गए और शव, मृतक संख्या 142 हुई

train-accidentपुखरायां (उत्तर प्रदेश) : कानपुर देहात जिले के पुखरायां में कल हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे के बाद मलबा हटाने के दौरान उसमें से नौ और शव मिलने के साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है। हादसे के बाद बचाव अभियान हालांकि समाप्त हो चुका है लेकिन मलबा हटाने का काम अभी जारी है। रविवार तड़के करीब तीन बजे हुए इस हादसे में रेलगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। अब तक 142 लोगों के शव निकाले जा चुके और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।मृतकों में से 110 लोगों की पहचान की जा चुकी है और 97 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।कानपुर के आईजी जकी अहमद ने बताया कि रेलगाड़ी का जो एक डिब्बा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है उसमें कुछ मानव अंश नजर आ रहे हैं। इस डिब्बे में कोई भी जीवित नहीं बचा है और इन अंशों को बाहर निकालने के लिए डिब्बे को काटना पड़ेगा। उन्होंने बताया, ”मलबे में नौ और शव मिले हैं। मलबे में और शव दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।” बचाव अभियान खत्म हो चुका है और दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटा लिया गया है।हालांकि रेल यातायात पटरियों की मरम्मत के बाद ही प्रारंभ हो पाएगा। फिलहाल रेलवे के इंजीनियर मरम्मत के काम में जुटे हैं।

 

Related Articles

Back to top button