स्पोर्ट्स

इंदौर में पहली बार ‘किस्मत’ ने दिया टीम इंडिया को धोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले के पहले इंदौर के होलकर स्टेडियम पर भारतीय टीम ने न कभी टॉस हारा है और न ही मैच.

हालांकि, रविवार को पहली बार टीम इंडिया के कप्तान इस मैदान पर टॉस के बॉस नहीं बन पाए. टॉस में बाजी ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मारी और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

हालांकि, टॉस हारने के बाद भी भारतीय टीम जीत दर्ज कर इस मुकाबले को ऐतिहासक बना सकती है. यदि इंदौर वनडे में जीत मिली तो

अंबानी की डिनर पार्टी में करीना और श्रद्धा पर टिकीं सबकी नजरें

भारतीय टीम का होलकर स्टेडियम ऐसा पहला मैदान हो जाएगा, जहां वो किसी स्टेडियम में अपने पहले पांच मैच जीतेगी.

-भारत ने 15 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड को सात विकेट से हराया.
-दूसरे मैच में भी 17 नवंबर 2008 में इंग्लैंड को 54 रन से हराया.
-भारत ने 8 दिसंबर 2001 को वेस्टइंडीज को 153 रन से शिकस्त दी थी.
-इस मैदान पर चौथा वनडे 14 अक्टूबर 2015 को खेला गया था. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अफ्रीका को 22 रन से मात दी थी.
-टीम इंडिया होलकर स्टेडियम पर शुरुआती चार मैच जीत चुकी है. भारतीय टीम ऐसा करिश्मा इससे पहले शारजाह, मीरपुर, दिल्ली और विशाखापत्तनम में कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button