इंदौर में सराफा की तीन दुकानों में भीषण आग, टला बड़ा हादसा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- मध्यप्रदेश:
इंदौर। शहर के सराफा बाजार की तीन दुकानों में रविवार अल सुबह भीषण आग लगने से स्वाहा हो गईं। सकरी गलियों की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ी। जिन दुकानों में उनकी बिल्डिंग में गैस की टंकिया रखी थीं इसके साथ ही पास की बिल्डिंग में गैस की 25 से ज्यादा टंकिया रखी थी। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पेटलावद से भी बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक अल सुबह जब एक दुकान में आग लगी तो क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड और बिजली कंपनी को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन बिजली बंद नहीं होने से आग ने पास की दो और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही डीएसपी निहित उपाध्याय और टीआई मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सोनी भी बाकी व्यापारियों के साथ सराफा पहुंच गए।