राष्ट्रीय
इंफाल में विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद, स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डालना चाहते थे खलल
इंफाल के ककवा नौरेम लेइकई इलाके में विस्फोटक सामग्रियों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। इंफाल पश्चिम के पुलिस अधीक्षक टी न्याशनग्वा ने कहा कि कल शाम विस्फोटक जब्त किए गए जो स्वतंत्रता दिवस के जश्न को बाधित करने के लिए जमा किए गए थे।
कल एक आईईडी में विस्फोट होने के बाद एक तलाशी अभियान के दौरान पीपुल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक (पीआरईपीएके) के तीन उग्रवादियों के पास से विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गयीं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद चीजों में गिलेटिन की 81 छड़े, दो टीएनटी केस (500-500 ग्राम के), छह सर्किट, एक रिमोट कंट्रोल उपकरण, तीन मोबाइल फोन तथा पांच सिम कार्ड शामिल हैं।
कल एक आईईडी में विस्फोट होने के बाद एक तलाशी अभियान के दौरान पीपुल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक (पीआरईपीएके) के तीन उग्रवादियों के पास से विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गयीं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद चीजों में गिलेटिन की 81 छड़े, दो टीएनटी केस (500-500 ग्राम के), छह सर्किट, एक रिमोट कंट्रोल उपकरण, तीन मोबाइल फोन तथा पांच सिम कार्ड शामिल हैं।