इंफोसिस का मुनाफा पहली तिमाही में 13.4 प्रतिशत बढ़कर 3,436 करोड़ रुपए
नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत मुनाफा जून 2016 को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 13.4 प्रतिशत बढ़कर 3,436 करोड़ रुपए हो गया और उसने स्थिर विनिमय दर पर पूरे साल के लिए राजस्व अनुमान घटाकर 10.5-12 प्रतिशत कर दिया। यह आंकड़ा बाजार की उम्मीदों से कमतर रहा, जिसके कारण इन्फोसिस का शेयर बंबई शेयर बाजार शुरुआती कारोबार के दौरान 8.4 प्रतिशत गिरकर 1,077.10 रुपए पर आ गया। बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसे भारतीय लेखा-परीक्षण मानक के मुताबिक, पिछले साल की इसी अवधि में 3,028 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की एकीकृत आय करीब 17 प्रतिशत बढ़कर 16,782 करोड़ रुपए हो गई, जो अप्रैल-जून 2015 के दौरान 14,354 करोड़ रुपए थी।
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए स्थिर विनिमय दर के आधार पर आय का अनुमान घटाकर 10.5-12 प्रतिशत कर दिया, जो पूर्व अनुमानित 11.5-13.5 प्रतिशत से कम है। रुपए के लिहाज से कंपनी की आय वृद्धि का अनुमान 11.7-13.2 प्रतिशत और डॉलर के लिहाज से 10.8-12.8 प्रतिशत बैठेगा। इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी विशाल सिक्का ने कहा, हमें परामर्श सेवा तथा पैकेज कार्यान्वयन पर विवेकाधीन खर्च का अनुमान था और पिछली तिमाही में हुए बड़े सौदों में परियोजना के धीमे आगे बढ़ने के कारण भी पहली तिमाही में वृद्धि उम्मीद से कम रही। उन्होंने कहा कि कंपनी की बड़े सौदे हासिल करने की रफ्तार बरकरार है।