इंफोसिस को पहली तिमाही में हुआ 3483 करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2018 की अप्रैल से जून तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3.3 फीसद घटकर 3483 करोड़ रुपये हुआ . बता दें कि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3603 करोड़ रुपये हुआ था.शुक्रवार को वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए गए.उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017-18 की जून महीने में समाप्त पहली तिमाही में इंफोसिस की आय में कमी हुई और यह आय 0.3 फीसद घटकर 17078 करोड़ रुपये रही . जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 17120 करोड़ रुपये रही थी. वहीं वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में इंफोसिस की डॉलर आय में इजाफा हुआ और यह 3.2 फीसद बढ़कर 265.1 करोड़ डॉलर हो गई है. जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 256.9 करोड़ डॉलर थी.इंफोसिस का समेकित शुद्ध लाभ अप्रैल-जून 2017 में साल दर साल के आधार पर 1.3 फीसद बढ़ गया है.
इन नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने कहा कि Q1 में निष्पादन पर हमारा लगातार ध्यान राजस्व वृद्धि, लचीला लाभ , हैल्दी कैश जेनरेशन और समग्र व्यावसायिक परिणाम के प्रदर्शन में दिखाई देता है. वे लगातार छह तिमाहियों के दौरान प्रति कर्मचारी राजस्व वृद्धि को देखकर उत्साहित हैं और इस वृद्धि के पीछे सेवा और सॉफ्टवेयर ख़ास पहलू हैं,क्योंकि कम्पनी ने नवाचार आधारित विकास पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.