इंस्टाग्राम पर ट्रोल हुईं सोनम कपूर, यूजर्स बोले- ‘आनंद अपनी बीवी को समझाओ…’


सोनम ने जैसे ही ये पोस्ट लिखा सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। यूजर्स उनके ओवर कॉन्फिडेंस का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “दुनिया के सारे फैशन ट्रेंड्स को तुमने ही शुरू किए हैं। एक ने लिखा- सोनम तुम कितनी ओवर कॉन्फिडेंट हो।”इससे पहले भी अपने को स्टार दलकीर सलमान का बचाव कर सोनम ट्रोल हुई थीं। यूजर ने लिखा था- तुम ऐसे बात कर रही हो जैसे यूएस की प्रेसिडेंट तुम ही हो। वहीं कुछ ने लिखा- अगर अनिल कपूर तुम्हारे पिता नहीं होते तो तुम्हे कोई नहीं जानता। एक यूजर ने लिखा- रेगुलर तो मैडम ने ऐसे लिखा है जैसे एलिजाबेथ हो…बता दें कि सोनम जल्द ही दलकीर सलमान के साथ ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ जल्द ही फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में स्क्रीन शेयर करने जा रहीं हैं। ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ अगले साल 1 फरवरी को रिलीज होने वाली है।