![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/haw.jpg)
इकनामिक क्लास से यूपी के विधायकों को हवाई सैर की सुविधा
राज्य , प्रदेश सरकार द्वारा यूपी के विधायकों को इकनामिक क्लास से हवाई जहाज से यात्रा करने की सुविधा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। यह सुविधा देने के लिए विधानमंडल सदस्य सुविधा, पेंशन और उपलब्धियां नियमावली में संशोधन करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है लेकिन यह सुविधा आकस्मिक रूप से ट्रेनिंग, अधिवेशन और मीटिंग आदि में जाने के लिए ही दी गई है।अभी तक विधायकों को इसके लिए हवाई जहाज से यात्रा करने की सुविधा प्राप्त नहीं थी। उन्हें केवल ट्रेन से जाना होता था। ट्रेनिंग, अधिवेशन और मीटिंग आदि में जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को कुछ विधायकों को नामित करना होता है। कभी-कभी होता यह है कि ट्रेनिंग, अधिवेशन और मीटिंग आदि का पत्र देरी से मिलता है और ट्रेन से जाने का समय नहीं होता। ऐसी स्थिति में विधायकों को अब हवाई जहाज से भी यात्रा करने की सुविधा होगी।