अन्तर्राष्ट्रीय

इक्वाडोर-कोलंबिया सीमा पर छह तीव्रता का भूकंप

earth-quakeक्विटो। कोलंबिया से सटे इक्वाडोर की सीमा पर छह तीव्रता का भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगी और लोग घबरा गए। जिस इलाके में भूकंप आया वहां सघन आबादी नहीं है। भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बज कर करीब 33 मिनट पर लगभग 10 किमी की गहराई पर आया और इसका केंद्र क्विटो से करीब 113 किमी उत्तर पूर्व में था। सीमा के दोनों तरफ छोटे शहरों में यह भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के केन्द्र के नजदीक कोलंबियाई शहर कुम्बल में अधिकारियों ने बताया कि संभावित नुकसान का आकलन करने के लिए उन्होंने एक आपात समिति गठित की है। लेकिन अभी तक 36,000 निवासियों वाले इस शहर में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button