मनोरंजन
इच्छाधारी नागिन बनीं निकिता रावल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/nikita-2-copy.png)
मुम्बई : अगर आपका सामना इच्छाधारी नागिन से हो जाए, तो आप क्या करेंगे! यकीनन आपके पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इच्छाधारी नागिन दिखेगी कहां! इसका जवाब शिवराज प्रोडक्शन के पास है जिसके बैनर तले एक तेलुगू फिल्म टिम्पा शुरू की गई है जिसमें निकिता रावल ने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया है जो बुरे लोगों से नागमणि को सुरक्षित रखती है। फिल्म में इसके अपोजिट विक्रम रॉय है। इसके निर्देशक कुमारन तेलि है। फिल्म के गीत हैदराबाद में शूट किए गए है। निकिता बहुत ही अच्छी नर्तकी है और वह अभी तक 500 से अधिक शो कर चुकी हैं। 20 म्यूजिक वीडियो के साथ उन्होंने 10 से अधिक हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।