इजराइल ने 8० फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया
लंदन । इजराइल की सेना ने तीन किशोरों के अपहरण को लेकर करीब 8० फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है। किशोर गुरुवार की शाम से वेस्ट बैंक से लापता हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। बीबीसी के मुताबिक इजरायल ने कहा है कि 16 वर्ष के दो और 19 वर्ष के एक किशोर को तलाशने के लिए ‘सघन अभियान’ जारी है। सूत्रों के मुताबिक फिलिस्तीनी अधिकारी भी तलाशी अभियान में मदद कर रहे हैं। किशोरों की पहचान नफताली फ्रेंकल गिलाड शाहर (दोनों 16) और एयाल यिफ्रेच (19) के रूप में की गई है। इन सभी को अंतिम बार यरूशलम और फिलिस्तीनी दबदबे वाले हेब्रोन के बीच यहूदी बस्ती गुश एत्जिओन के इलाके में देखा गया था। ये सभी शाम की पढ़ाई के बाद अपने घरों को लौट रहे थे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि तीनों का अपहरण एक आतंकवादी संगठन ने किया और तीनों की कुशलता के लिए फलस्तीन के अधिकारियों को जिम्मेवार बताया। इसके उत्तर में फिलिस्तीन के अधिकारियों ने उल्लेख किया है कि तीनों इजरायल के पूर्ण नियंत्रण वाले इलाके से लापता हुए हैं।